May 2, 2024

इटली प्रतिनिधिमण्डल सराय स्कूल बिग्रेड की गतिविधियों से हुआ अवगत

Faridabad/Alive News : राजकीय आर्दश वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा, फरीदाबाद में प्राचार्या अंजु छाबडा के आदेशानुसार विद्यालय की जूनियर रैडक्रॉस तथा सेंट जान एबुंलैंस बिग्रेड अधिकारी रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अगुआई बिग्रेड सदस्यों ने नशा मुक्ति केन्द्र सैक्टर-14 में इटली और नेशनल हैडक्वाटरस से आए हुए प्रतिनिधिमण्डल से रैडक्रॉस तथा सेंट जान एबुंलैंस बिग्रेड के क्षेत्र में नवीनतम कार्यों एवम जानकारियों का आदान प्रदान किया।

हरियाणा प्रदेश रैडक्रॉस सचिव डीआर शर्मा, जिला सचिव रैडक्रॉस बीबी क्थूरिया और ईशान कौशिक जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने हरियाणा राज्य रैडक्रॉस ने सराय ख्वाजा राजकीय आर्दश वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की सेंट जान एबुंलैंस बिग्रेड व जूनियर रैडक्रॉस तथा बिग्रेड अधिकारी व फस्र्ट एड एण्ड होम नर्सिंग लैक्चरर रविन्द्र कुमार मनचन्दा और बिग्रेड के सभी सदस्यों की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्य जिन से बीमारियों से छुटकारा मिले तथा लोगों में एक दूसरे व जरुरतमन्द व्यक्तिओं की सहायता करने व आकस्मिक हालातों में मानवता की सेवा करने की भावना बलवती हो, बडे स्तर पर करने की जरुरत है।

हरियाणा प्रदेश रैडक्रॉस सचिव डीआर शर्मा, जिला सचिव से गौरव रामकरण, जितिन, जगत तेवतिया और रैडक्रॉस जिला फरीदाबाद के वरिष्ठ फस्र्ट एड व होम नर्सिंग लैक्चरर रतन सिंह आजाद ने इटली और नेशनल हैडक्वाटरस से आए हुए प्रतिनिधिमण्डल से अनुभव सांझे किए तथा और भी बेहतर कार्य करने की सीख ली।

रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि हरियाणा राज्य रैडक्रॉस सचिव डीआर शर्मा, बीबी क्थूरिया, रतन सिंह आजाद, मनिन्दर सिंह एवम् जिला रैडक्रॉस फरीदाबाद के सभी पदाधिकारियों ने सराय स्कूल की जूनियर रैडक्रॉस तथा सेंट जॉन एबुंलैंस बिग्रेड सदस्यों की पीठ थपथपाते हुए शाबासी दी।