December 26, 2024

बेरोजगारों को रोजगार देने में मील का पत्थर साबित होगा ‘विश्वकर्मा विश्वविद्यालय’

Faridabad/Alive News : बेरोजगार युवाओं को चाहिए कि वे अपने अन्दर छुपी हुई किसी भी प्रकार की कौशल प्रतिभा को निखार कर स्वावलम्बी बने तथा रोजगार अथवा स्वरोजगार हासिल करके अपना उज्जवल भविष्य बनाएं। यह विचार हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने सूरजकुण्ड स्थित होटल राजहंस के कन्वेंशन सैन्टर हॉल में हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्व विद्यालय द्वारा स्किलिंग हरियाणा के अन्तर्गत आयोजित कार्यशाला, एमओयू तथा स्मारिका विमोचन समारोह को बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित करते हुए प्रकट किए। उन्होंने दीपशिखा प्रज्जवलित करके समारोह का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर कुल 29 उद्यमों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं कार्पोरेट्स समूहों के साथ यूनिवर्सिटी के एमओयू हस्ताक्षरित किए गए। कैप्टन अभिमन्यू ने कहा कि जमीन में बोया गया बीज ही वृक्ष बनकर अपने संस्कारों को फल के रूप में प्रदर्शित करता है। हर युवा में कोई न कोई प्रतिभा अवश्य छुपी होती है। बस उसे सही साधन देकर तराशने की जरूरत है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई कौशल भारत विकास की मुहिम को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में उक्त यूनिवर्सिटी का गठन करके सफल बनाने का निर्णय लिया।

उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के नजदीक व पलवल के ग्राम-दूधौला में पंचायत की ओर से दी गई लगभग 85 एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय प्रदेश से बेरोजगारी समाप्त करने और इच्छुक व जरूरतमंद युवाओं को उनको पैरों पर खड़ा करने में मील का पत्थर साबित होगा। वितमंत्री ने इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रबन्धकों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर विधायक मूलचन्द शर्मा व सीमा त्रिखा, चेयरमैन अजय गौड़ व सुरेन्द्र तेवतिया, भाजपा प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, भाजपा नेता मूलचन्द मित्तल, नरेन्द्र बिधूड़ी, सुखबीर मलेरना व संजीव भाटी, उपायुक्त समीरपाल सरों, बडख़ल के एसडीएम रीगन कुमार, जिला राजस्व अधिकारी पी.डी. शर्मा, तहसीलदार सुशील शर्मा, नायब तहसीलदार यशवन्त सिंह, वाईएमसीए के कुलपति डा. दिनेश कुमार तथा आईटीआई के प्राचार्य गजेन्द्र सिंह सहित जिला के कई अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।