January 23, 2025

Palwal : S.D School ने हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस

Palwal/ Alive News : बाता स्थित एस.डी.पब्लिक स्कूल के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया| इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहीद नायक हंसराज शर्मा (रूपगढ़) की धर्मपत्नी इंदिरा देवी रही|

कार्यक्रम की अध्यक्षता लेबर बोर्ड ऑफ हरियाणा के उप चेयरमैन हरिप्रकाश गौतम, विशेष अतिथियों में तक्षिशला स्कूल के चेयरमैन बी.डी शर्मा तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल पलवल की प्रिंसिपल सरिता सिन्हा उपस्थित रहे| कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती वंदना और अतिथियों के दीप प्रज्वलन से हुई | इसके बाद स्कूल के चेयरमैन देवीराम ने सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया और स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी|

इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल आरती शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को मनाने का सही अवसर जो आज हमें मिला है वह देन हमारे शहीद स्वतंत्रता सेनानियों की है जिनके प्रयासों से आज हमने यह दिन देखने को मिला है| नागरिकों में देश के रक्षकों के लिए सम्मान होना चाहिए और हमें देश की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए| उन्होंने संबोधन में संदेश देते हुए कहा कि हमें स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करना चाहिए जिससे हमारे देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके|

अतिथियों के भाषण के बाद स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी| प्रस्तुति में स्कूल के बच्चों ने पानी बचाओ, पिता का त्याग और प्यार, अपने मौलिक अधिकार इत्यादि नाटक से आए हुए अतिथियों को भाव विभोर कर दिया| वही बच्चों ने इंडिया वाले, वंदे मातरम मटकी फोड़ आदि डांस पर अभिभावकों और अतिथियों का मन मनमोह लिया|

कार्यक्रम के अंत में डायरेक्टर महेश चंद्र ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम में पहुंचने पर धन्यवाद किया|