January 23, 2025

न्यायालय परिसर में स्वंतत्रता दिवस पर कानुनी जागरुकता शिविर आयोजित

Vikram Vashist/Alive News : जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला न्यायालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कानूनी जागरूकता शिविर व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की अध्यक्ष मनीषा बत्रा ने ध्वजारोहण करके किया। इस अवसर पर उन्होंने शिविर में उपस्थित बच्चों व न्यायालय कर्मीयों, पैनल अधिवक्ताओं तथा पैराविधिक सेवकों को स्वाधीनता दिवस व कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने शहीदों की शहादत के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज हम शहीदों की शहादत की वजह से शुद्ध व भयमुक्त वातावरण में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाल श्रम, बाल विवाह, बच्चों के साथ यौन शोषण, बुजुर्गों के अनादर, महिलाओं पर अत्याचार, भ्रष्टाचार, अशिक्षा व समाज में फैल रही अन्य सामाजिक कुरीतियों का विरोध करते हुए, समाज में जरूरत मंद की मदद व राष्ट्र हित में अपने मौलिक अधिकारों व मौलिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए, कार्य करना ही शहीदों की शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने पर्यावरण बचाओ जीवन बचाओ, सडक़ सुरक्षा व नालसा योजनाओं सहित जागरूकता अभियानों व प्राधिकरण की सेवाओं के प्रचार व प्रसार के लिए भी प्रेरित किया, जिससे जरूरतमंद को उनका हक मिल सके।

कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मोना सिंह ने स ंबोधित करते हुए कहा कि स्वाधीनता दिवस पर जागरूकता शिविर का उद्देश्य शहीदों को याद करने के साथ-साथ बच्चों व न्यायालय कर्मियों को प्राधिकरण व नालसा योजनाओं सहित पर्यावरण बचाओ जीवन बचाओ, सडक़ सुरक्षा एक जीवन, वरिष्ठ नागरिकों स बंधी जागरूकता अभियानों से रूबरू करवाना है।

शिविर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीशगण नरेश कुमार, देवेंद्र कुमार, अनुभव शर्मा, अमित कुमार शर्मा व मु ख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार शर्मा व अन्य न्यायिक मैजिस्टेट पलवल अंजलि जैन, नवीन कुमार, अपर्णा चौधरी, गौरव खटाना, प्रदीप कुमार व उपमंडल न्यायिक मैजिस्ट्रेट एवं चेयरमैन उपमंडल विधिक सेवा समिति हथीन प्रतीक जैन तथा बाल संरक्षण अधिकारी पलवल सुरेखा डागर, ऐबल चैरिटी बहरोला के अध्यक्ष प्रेम कुमार खुल्लर, उपाध्यक्षा रानी लाल, वरिष्ठ अधिवक्ता जगजीत लाल, पैनल अधिवक्तागण जगत सिंह रावत, नवीन रावत, हंसराज शाडिल्य, पैराविधिक सेवक सुंदर लाल भी मौजूद रहे और अपने विचार व्यक्त किए।