December 26, 2024

डॉ. ओ.पी भल्ला सैंट्रल लाइब्रेरी के द्वारा कार्यशाला का किया आयोजन

Faridabad/Alive News : मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी (एमआरआईयू) में डैलनैट डिस्क्वरी सर्विसिज, ओपन सोर्स सोफ्टवेयर, एमर्जिंग टैक्नोलॉजिस इन मैनेजमेंट आदि विषयों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन रिसर्च स्कोलर्स, लाइब्रेरी प्रफैशनल्स व अकैडमिशियन्स के लिए किया गया, जिसमें दिल्ली-एनसीआर, मनीपुर, मध्यप्रदेश, राजस्थान से आए करीब 1000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

कार्यशाला का उद्घाटन मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी के पीवीसी डॉ. एमके सोनी, द अमेरिकन लाइब्रेरी नई दिल्ली की पूर्व डायरेक्टर काला अंजन दत्ता, डैलनेट के फाउंडिंग डायरेक्टर डॉ.एचके कौल, मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी के डीन अकैडमिक्स डॉ. नरेश ग्रोवर, डैलनेट की नैटवर्क मैनेजर डॉ. संगीता कौल व मानव रचना के यूनिवर्सिटी लाइब्रेरियन श्री विक्रम शर्मा मौजूद रहे। उन्होंने अलग-अलग विषयों पर अपने अवुभव व जानकारी के स्टूडेंट्स के साथ शेयर किया।

इस मौके पर दत्ता ने कहा कि लाइब्रेरियन राष्ट्रीय निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं और उन्होंने अपने यूएस गर्वनमेंट लाइब्रेरी के साथ किए गए काम के अनुभव को शेयर किया। उन्होंने भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर के सहयोग से चलाए जा रहे डैलनेट के माध्यम से दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया। प्रवक्ताओं के साथ सवाल जवाब सैशन के साथ इस वर्कशाप का समापन किया गया।