Faridabad/Alive News : राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन का जिला स्तरीय सम्मेलन आगामी 6 अगस्त को रंगोली गार्डन, खेडी मोड, सैक्टर-89, ग्रेटर फरीदाबाद में होगा। जिसमें पंचायती राज के अधिकारों पर विस्तृत चर्चा होगी।
राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ.धर्मदेव आर्य ने बताया कि इस सम्मेलन में उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, एआईसीसी सदस्य सचिन राव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव मीनाक्षी नटराजन, महासचिव, अरविंद बॉघ, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर, सीलपी नेता किरण चौधरी, पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील पंवार, पूर्व मंत्री, बिजेन्द्र कादियान व वरिष्ठ कांगे्रसी नेता विजय प्रताप सम्मेलन में मुख्य वक्ता होगें।
सम्मेलन में संविधान संशोधन 73 व 74 के तहत पंचायतीराज अधिकारों को लागू कराने की जोरदार वकालत की जायेगी। सत्ता का विकेन्द्रीयकरण सम्मेलन का मुख्य मुद्दा होगा। जिसमें पंचायती राज अधिकारों से लेकर किसानों की समस्या पर विचार किया जायेगा।