December 25, 2024

शूटिंग चैम्पियनशिप में FMS के छात्र ने जीता पदक

Faridabad/Alive News : एफएमएस के शूटर आदर्श सिंह ने सत्तरहवें कुमार सुरेन्द्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर अपने जिले और विद्यालय को गौरवान्वित किया । आदर्श ने .22 स्पोट्र्स पिस्टल वर्ग में 600 में से 576 अंक प्राप्त करके कांस्य पदक जीता।

शूटिंग चैम्पियनशिप 26 जुलाई से 1 अगस्त 2017 तक नई दिल्ली में आयोजित की गई। इस अवसर पर आदर्श ने अपने स्कूल एफएमएस और अपने माता-पिता को उनके लगातार समर्थन और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद दिया।

स्कूल के निदेशक उमंग मलिक और प्रधानाचार्या शशिबालाजी ने आदर्श को अपने राज्य हरियाणा और स्कूल एफएमएस की उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी। आदर्श सिंह ने 2 अगस्त को होने वाले 10 मीटर पिस्टल युवा वर्ग में खेलने के लिए भी अपना स्थान बना लिया।