April 18, 2025

पेहवा गुरूद्धारा से एक महिला गायब

Kurukshetra/Alive News : थाना ईस्माईलाबाद में एक महिला के गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया इस बारे में पुलिस को दी अपनी शिकायत में दिलबर सिह पुत्र सूरज सिहं वासी फरल ने बताया कि दिनांक 24-6-17 को उसकी पत्नी अपने पिताजी के साथ श्री भोली साहिब पेहवा गुरूद्धारा में गई थी जो अभी तक घर पर वापिस नही आई है जिसकी उन्होने अपने तौर पर हर जगह तलाश की पर उसका कही कोई पता नही चल सका है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश शरू कर दी है।