November 23, 2024

गरीबो को दी जाएगी सस्ती दाल : उपायुक्त

फरीदाबाद : हरियाणा सरकार द्वारा निर्धन तबके के लोगों के कल्याण के उद्धेश्य से संचालित की जा रही दाल-रोटी योजना के अन्तर्गत मास जुलाई से सितम्बर, 2015 तक तीन माह के लिए जिला के 61 हजार 477 बीपीएल तथा एएवाई श्रेणी के राशनकार्ड धारकों को 4613 क्ंिवटल चने की दाल की एलोकेशन की गई है।

इस दाल का वितरण चालू माह के दौरान ही सुनिश्चित तौर पर किया जाना है। उपायुक्त डॉ. अमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि उक्त लाभार्थियों में से बल्लबगढ़ क्षेत्र में 18 हजार 178 कार्डधारकों को 1363 क्ंिवटल, पुराना फरीदाबाद क्षेत्र में 14 हजार 530 कार्डधारकों को 1090 क्ंिवटल तथा एनआईटी क्षेत्र में 28 हजार 813 कार्डधारकों को 2160 क्ंिवटल दाल बांटी जाएगी। इस दाल का वितरण साढ़े सात किलोग्राम प्रतिकार्ड व 20 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से किया जाएगा।