December 24, 2024

वार्ड 25 के पार्षद पति ने सुनी जनसमस्या

Faridabad/ Alive News: वार्ड 25 की निगम पार्षद मुनेश भड़ाना के पति समाजसेवी रवि भड़ाना ने शिव एन्क्लेव खजुरी मस्जिद कॉलोनी में आरिफ प्रधान के यहाँ पर जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए उनके जल्द से जल्द निवारण के लिए आश्वासन देते हुए कहा कि मैंने अपने वादे के मुताबिक वार्ड 25 के विकास का खाका तैयार कर लिया है, जो आने वाले कुछ महीनो में धरातल पर दिखाई देने लगेगा।

उन्होंने कहा कि वार्ड 25 में चल रहे मुलभुत सुविधाओं के अभाव को जल्द पूरा किया जायेगा। इस मौके पर आरिफ प्रधान, तारीक प्रधान, जीतेन्द्र भाटी, राहुल भड़ाना, अन्नी भड़ाना व् सभी कॉलोनीवासी मौजूद थे ।