December 25, 2024

महिला हवलदार को सहायक उप निरीक्षक बनने पर दी बधाई

Kurukshetra/Alive News : महिला थाना कुरूक्षेत्र में कार्यारत एक महिला हवलदार को आज पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग द्वारा पदोन्नित किया गया।

इस संबंध में महिला हवलदार से पदोन्निती हुई सहायक उप निरीक्षक मुकेश कुमारी को बधाई देते हुए अभिषेक गर्ग ने बताया कि हम आशा करते है कि आप अपने कार्या को बडे ही ईमानदारी व लगन व निष्टा के साथ करेगे और शिकायत का किसी भी प्रकार को कोई मौका नही देगे।

इस दौरान महिला थाना ईन्चार्ज दलीप कौर, सेना लिपीक सहायक उप निरीक्षक सुनील दत्त व पुलिस प्रव्क्ता मनजीत पांचाल भी मौजूद थी।