January 23, 2025

तीसरी बार DPRO बने तिलक बिधूड़ी

Faridabad/Alive News : निदेशक सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा की ओर से जारी किए गए आदेशों के अनुसार फरीदाबाद में जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी का कार्यभार तिलक बिधूड़ी को दिया गया है। वह इससे पहले भी दो बार यह कार्यभार संभाल चुके हैं।

इस अवसर पर तिलक बिधूड़ी ने कहा कि वह इस पद की गरिमा और जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभाएंगे। विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, जिले के गणमान्य व्यक्तियों एवं प्रेस प्रतिनिधियों ने उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।