December 24, 2024

सनातन धर्म कॉलेज में विशेष कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन

Palwal/Alive News : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव मोना सिंह के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पलवल द्वारा गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज पलवल में विशेष कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में पैनल अधिवक्ता जगत सिंह रावत ने छात्र व छात्राओं को जल स्रोतों के संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण, नालसा योजनाओं, संविधान में वर्णित मौलिक कर्तव्यों, घरेलु हिंसा, कन्या भ्रुण हत्या, प्राधिकरण से जरूरतमंद को मुफ्त कानूनी सहायता के बारे मे जानकारी प्रदान की। प्रतिभागियों को बताया कि वन, सरोवर, नदी एवं वन्य जीव इत्यादि प्राकृतिक पर्यावरण सुरक्षा एवं सुधार तथा प्राणी मात्र के प्रति करूणा रखना, प्रत्येक नागरिक का मौलिक कर्तव्य है।

प्रतिभागियों को जल स्रोतों के संरक्षण व अपने कर्तव्यों व अधिकारों के बारे में जागरूक होकर जागरूकता फैलाने, राष्ट्र की एकता व अखण्डता को बनाऐ रखने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने प्राधिकरण की हैल्पलाईन 01275298003 के बारे में भी जानकारी प्रदान की।

शिविर में कैरियर काउंसलिंग इंचार्ज/ एनसीसी इंचार्ज डॉ. के.डी. शर्मा ने भी छात्रों को विभिन्न कानूनी पहलुओं के बारे में जागरूक होने के लिए प्रेरित किया। शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना इंचार्ज डॉ.दलीप तिवारी, सह इंचार्ज रचना गुप्ता, डॉ. प्रतिभा सिंगला, पैनल अधिवक्ता कुमर सिंह यदुवंशी, पैराविधिक सेवक निमिता, एपीजे सत्या विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ. आनंद प्रधान, विजय कुमार भी मौजूद थे।