January 22, 2025

रावल इंटरनेशनल स्कूल की गीता ने ब्लैक बेल्ट पर जमाया कब्ज़ा

 बाल वर्ग में इक़रा पब्लिक स्कूल के संदीप ब्लैक बेल्ट पर जमाया कब्ज़ा

Faridabad/ Alive News: सेक्टर 22 स्थित शोतोकान कराटे ट्रेनिंग सेंटर में कानाजावा शोतोकान रियो फैडरेशन ऑफ हरियाणा द्वारा  राज्यस्तरीय कराटे बेल्ट टेस्ट चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमे फरीदाबाद,गुरुग्राम,मेवात,पलवल,सोहना से 160 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्य तकनिकी निर्देशक व इंटरनेशनल रेफरी कराटे मास्टर गंगेश तिवारी ने खिलाड़ियों को कराटे के बेहतर टिप्स के बारे में बताया और कहा कि यह टिप्स आपको विजेता बनाने से कोई नहीं रोक सकता।

 इस दौरान रावल इंटरनेशनल स्कूल की गीता व बाल वर्ग में इक़रा पब्लिक स्कूल के संदीप क़ो ब्लैक बेल्ट व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कराटे बेल्ट टेस्ट चैम्पियनशिप में सुजीत, नमन, विकास, विशाल, सुमित रमन,प्रकाश, आनंद, प्रमोद, मोहन, सारांश, आदित्य  सिंह ,प्रिंस पाण्डेय ,काजल,शालू ,शिवम् ,वंश त्यागी,सुहैल खान, युसूफ खान, सारांश खान, मेवात से मुस्तकीम, मौ. शाद ,सहजान, मौ.हारिश, मुकर्रम, समीर खान, सौरव सिंह, मौ. शकील, नज़ाकत खान, मौ. शाद, सलीम, रुकमुदीन, तौफीक, इंसाफ खान, सलमान, मौ निज़ामुदीन, वाहिद खान ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न रंगों की बेल्टो पर कब्ज़ा जमाया। मेवात से शाकुंतलम जैन स्कूल के खिलाड़ियों का भी प्रदर्शन बेहतर रहा। इस मौके पर मेवात चीफ फिशान खान ,फरीदाबाद चीफ मास्टर प्रिंस, मास्टर नितेश, नेहा अरोड़ा, सलोनी अरोड़ा निर्णायक की  भूमिका निभाई  ।