January 25, 2025

… हैरान कर देगा नक़ल का ऐसा तरीका

Indore/Alive News : 10वीं के पहले पेपर में एक अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला। एक लड़के ने नकल को इस तरह से हाथ पर लिख रखा था कि दूर से हाथ पर टैटू गुदा प्रतीत हो रहा था, लेकिन जब टीचर ने पास जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। छात्र ने पूरे हाथ पर संस्कृत से श्लोक और प्रश्नों के उत्तर लिख रखे थे।

– 1 मार्च को हिंदी के पेपर से 12वीं और 2 मार्च को संस्कृत के पेपर से 10वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हुई।
– उत्कृष्ट विद्यालय में सुबह 8 बजे परीक्षा देने गया छात्र मैदान से गुजर रहा था तभी शिक्षक सचिन चिकलीकर की नजर उसके हाथ पर पड़ी।
– दूसर से तो लड़के तो ऐसा लगा रहा था जैसे लड़के ने हाथ पर टैटू गुदवा रखा हो, लेकिन पास से देखने पर मामला कुछ और ही निकला।
– लड़के ने बाएं हाथ की हथेली से कोहनी तक नीली स्याही से संस्कृत के श्लोक, निबंध लिखे थे।
– टीचर ने उसे बाहर ही रोक लिया और साबुन से उसके हाथ धुलवाए। जब हाथ पूरी तरह से साफ हो गया, इसके बाद परीक्षा हॉल में उसे जाने दिया।
– क्योंकि टीचर ने नकल को परीक्षा कक्ष के बाहर ही पकड़ लिया था। इसलिए लड़के के पर कोई नकल प्रकरण नहीं बनाया गया।