January 13, 2025

मानव रचना सेंटर ऑफ फॉरेन लैंग्वेज ने आयोजित किया ट्रांससेंडेंस

Faridabad/Alive News : विश्व शांति के संदेश के साथ मानव रचना सेंटर आफ फॉरेन लैंग्वेज के द्वारा ट्रांससेंडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग कॉलेजों व यूनिवर्सिटियों से करीब 1000 स्टूडेंट्स कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। मानव रचना परिसर में आयोजित किए गए इस कायऱ्क्रम में अलग-अलग देशों की संस्कृतियों के प्रदर्शन के साथ विश्व शांति बनाए रखने का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम में रावल इंस्टीट्यूशन, ओरबिंदो कॉलेज, जिजस एंड मैरी कॉलेज, जेएनयू के साथ कई अन्य कॉलेज हिस्सा लेने पहुंचे। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर आईपीएस हनीफ कुरैशी पहुंचे। वहीं अन्य गणमान्य अतिथियों में मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेसिडेंट प्रशांत भल्ला, ओलंपिक शूटर रंजन सोडी व शगुन चौधरी मौजूद रहे। कार्यक्रम में शांति का संदेश देते हुए करीब 600 स्टूडेंट्स ने मार्च में हिस्सा लिया।

स्टूडेंट्स के द्वारा शांति का संदेश देते हुए स्लोगन ने कैंपस में सभी को विश्व शांति के लिए जागरुक किया। इस मौके पर स्टूडेंट्स ने कविता पाठ, पोस्टर मेकिंग, मूवी स्क्रीनिंग, टैलेंट शोकेस, ट्रैजर हंट आदि गतिविधियों में हिस्सा लिया। इस मौके पर डिपार्टमेंट आफ स्टूडेंट्स वैलफेयर के द्वारा अलग-अलग देशों की संस्कृति को प्रस्तुत करती हुई फैशन शो व डांस का आयोजन किया गया।

केवल यहीं नहीं कैंब्रिज यूनिवर्सिटी प्रैस के द्वारा संगोष्ठी व एमआर स्पोट्र्स साइंस सेंटर के द्वारा सूमो रैस्लिंग, फुटबॉल व अन्य खेलों का आयोजन किया गया।