November 23, 2024

महाराजा अग्रसेन जयंती पर विराट हास्य कवि सम्मेलन आयोजित

फरीदाबाद : अग्रवाल समिति ने महाराजा अग्रसेन की 5141वी जयंती के उपलक्ष्य में एक विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में मौजूद हास्य कवियों ने श्रोताओं को खूब गुदगुदाया, वहीं वीर रस के कवि ने श्रोताओं को झकझोर दिया। कवि सम्मेलन में मुख्यमंत्राी मनोहर लाल खट्टर के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला का समिति की तरफ से नागरिक अभिनंदन भी किया गया। चावला कालोनी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित इस समारोह में मुख्यातिथि फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ने की।

विशिष्ट अतिथियों में एसआरएस के डायरेक्टर जीपी जिंदल मौजूद रहे। संस्था के आशाराम अग्रवाल, विजय मंगला, राजेन्द्र गुप्ता, लोकेश अग्रवाल, घनश्याम मित्तल, सूरज सिंगला, ललित गोयल, लक्की गोयल, दिनेश मंगला, जितेन्द्र सिंगला, डॉ. दीपक सिंगला व राजू मित्तल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

मुख्यमंत्राी के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला के नागरिक अभिनंदन का ईश्वर गोयल, धैजिया संगठन से कैलाश गर्ग, व्यापारी विनोद मित्तल, टेकचंद अग्रवाल, अग्रसेन समाज सैक्टर-8 अग्रसेन समाज के सतीश मित्तल, मुरारी लाल जिंदल, सुनीत गर्ग, प्रमोद मित्तल, सुनील गोयल, सीमा जैन, प्रेमप्रकाश शास्त्राी आदि प्रबु लोग हिस्सा बने। कार्यक्रम की शुरूआत द्वीप प्रज्वलित कर हुई। वहीं स्नेह शिशु विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत व महाराज अग्रसेन की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विपुल गोयल ने कहा कि वैश्य समाज का देश की अर्थव्यवस्था में विशेष योगदान है।

आज देश की 35 फीसदी अर्थव्यवस्था वैश्य समाज पर निर्भर करती है। एक अकेला वैश्य समाज पूरे देश में सबसे ज्यादा दान और पुण्य का काम करता है। कवि सम्मेलन में हास्य कवि सबरस मुरसानी, रामबाबू सिकरवार, मास्टर महेन्द्र, वीर रस के कवि डा. अर्जुन सिसोदिया, डा. विरेन्द्र शर्मा, दीपक गुप्ता, मुमताज नसीम तथा मोना देहलवी ने काव्य पाठ किया। इस मौके पर अरूण बजाज, कैलाश शर्मा, अशोक मंगला, बीडी गोयल सीए, पंकज सिंगला, राकेश कंसल, सुमित मंगला प्रमुख रूप से मौजूद रहे।