January 22, 2025

‘जमाई राजा’ ने पत्नी की मर्जी के बिना पोस्ट की फोटो

Mumbai : टीवी पर ‘जमाई राजा’ के नाम से पॉपुलर हो चुके रवि दुबे ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इसमें वे पत्नी सरगुन मेहता को Kiss करते नजर आ रहे हैं। रवि ने फोटो के साथ लिखा है, “मैं जानता हूं कि तुम कभी चाहती थीं कि मैं इसे शेयर करूं। लेकिन यह पिक्चर करेक्टली हमारी मैडनेस को दिखाती है…वापस आके चीख लेना मुझपे।” रवि ने यह भी बताया कि फोटो सुयश राय ने क्लिक की है।

2

पंजाबी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं सरगुन…

रवि दुबे इन दिनों ‘जमाई राजा’ में सिद्धार्थ खुराना का रोल कर रहे हैं। वहीं, सरगुन मेहता पंजाबी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में सरगुन ने इंस्टाग्राम पर अपने लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के बारे में बताया था। उन्होंने वीडियो कॉलिंग की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है, “आजकल ऐसे मुलाक़ात होती है हमारी।”

4

2013 में हुई रवि-सरगुन की शादी

रवि और सरगुन ने शो ’12/24 करोल बाग’ (2009-2010) में साथ काम किया है। यहीं उनका अफेयर शुरू हुआ और साल 2013 में उन्होंने शादी कर ली। 2011-12 में सरगुन को सीरियल ‘फुलवा’ में लीड रोल के रोल खूब सराहना मिली थी। बात रवि की करें तो ‘जमाई राजा’ से पहले ‘सास बिना ससुराल’ में उनके रोल को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था।