December 27, 2024

सुरेन्द्र भड़ाना को मिला सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों का समर्थन

Faridabad/Alive News : वार्ड-9 प्रत्याशी सुरेन्द्र भड़ाना को नंगला इंक्लेव पार्ट-1 की सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं में खुल मंच पर समर्थन देकर जीत निश्चित कर दी है। विशाल जनसभा प्रिंस स्कूल रोड़ पर आयोजित की गई जिसमें गांव नंगला के नम्बरदार चौधरी यादराम, सत्यवान शर्मा, ओमप्रकाश प्रधान, चौ. प्यारेलाल, चौ. जीतराम, रवि एडवोकेट और गजराज, समाजसेवी श्रीभगवान, नेत्रपाल शर्मा, लक्ष्मीनारायण, राघव, नौरंग, अशोक पाठक, बाबा खान, इस्लाम खान, चौ. शिवकुमार, रणजीत, सुभाष भड़ाना, समाजसेवी सुभाष शर्मा, राजेन्द्र पाठक, इन्द्रपाल, विंध्याचल, गोपाल, कमल सिंह, शेर सिंह, अमर सिंह, लक्ष्मण बघेल और गोकुल, पार्ट-1 से मास्टर पूरन बघेल, मास्टर ओमप्रकाश, प्रजापति समाज से सोमपाल, सरोज चौहान, मूलचंद, सतीश, बिजेन्द्र, मधु, रजनी ठाकुर, एस.बी.स्वामी इत्यादि गणमान्य लोगों ने अपना समर्थन देकर जीताने का आश्वासन दिया। सभी वक्ताओं ने सुरेन्द्र भड़ाना को फूलों और नोटो की माला पहनाकर अपना समर्थन दिया।

जनसभा में मंच संचालन मॉडर्न के.डी.स्कूल के चेयरमैन त्रिलोकचंद तंवर, चौधरी जयपाल ने किया। जनसभा में मौजूद लोगों ने संयुक्त रूप से कहा कि वार्ड-9 की जनता पिछले पार्षद के कार्यकाल से पूरी तरह मायुश है। सडक़े, नालियां, बिजली और पानी वार्ड में मयस्सर नहीं हुआ तो फिर कैसे जनता उसको वोट देगी। उन्होंने कहा कि नेताओं द्वारा जनता को भ्रमित किया जा रहा है। लेकिन जनता जानती है कि जिसने पांच वर्षों में विकास नहीं किया वो आगे क्या करेगा? वहीं सुदेन्द्र भड़ाना डोर टू डोर कम्पैन, नुक्कड़ सभा और मीटिंग लगातार आयोजित कर रहे है ताकि जनता बहकावे में ना आये और अपने वोट को कर्मठ और ईमानदार प्रत्याशी के पक्ष में ही दे।