January 15, 2025

रोटरी क्लब समाज को बेहतर करने के लिए करते हैं प्रेरित: विपुल

Faridabad/Alive News : प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि रोटरी क्लब समाज को बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं। वे सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति संवेदनशील बनाते हैं। बदलते आधुनिक परिवेश में ऐसी संस्थाएं प्रेरणास्रोत हैं। जिससे जुड़कर लोग अपने समाज को आगे बढ़ाने में अहम योगदान देते हैं। वे दिल्ली मथुरा रोड स्थित गोल्डन गैलेक्सी में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस के स्थापना के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन गौतम चौधरी व सचिव रोटेरियन रमेश झंवर को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज के निर्माण में इस तरह की संस्थाओं की आवश्यकता है।

इससे समाज में दूसरे भी बेहतर कार्य करने के लिए आते हैं। इस अवसर पर रोटरी क्लब के डीजी रोटेरियन डॉक्टर एन सुब्रमण्यम आदि उपस्थित थे। उन्होंने रोटरी के उद्देश्यों से अवगत कराया। इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। रोटरी के सिद्धांतों के अनुसार उपस्थित सभी को समाज में काम करने के लिए प्रेरित किया। विभिन्न रोटरी संस्थाओं ने आए हुए प्रतिनिधियों व उद्योगपतियों को अध्यक्ष रोटेरियन गौतम और सचिव रोटेरियन रमेश, रोटेरियन अरुण बजाज ने स्वागत किया। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस की शुरूआत 40 सदस्यों से हुई है। कार्यक्रम में 200 से अधिक अतिथियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर डीजीई रोटेरियन रवि चैधरी, डीजीएन रोटेरियन विनय भाटिया, एजी रोटेरियन अमित जुनेजा, जीएसआर रोटेरियन जे पी मल्होत्रा आदि उपस्थित थे। उन्होंने सभी सदस्यों की हौसला अफजाई की। इस मौके पर रोटेेरियन अरुण बजाज, पवन गुप्ता, शशि मुंदड़ा, हरीश मित्तल, सतीश गुप्ता, विनोद गर्ग, वी एस चौधरी, राज कुमार अग्रवाल, डॉ. सीए राजकुमार अग्रवाल, मोतीलाल गुप्ता, रमेश गुप्ता सीए, एच के बतरा, जगत मदान आदि उपस्थित थे।