फरीदाबाद : शिव दुर्गा बिहार स्थित आईडियल पब्लिक स्कूल में विजयदशमी का पर्व श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों ने भाषण और कविता से दशहरा के महत्व के बारे में बताया कि यह दिन हमें अच्छाई की बुराई पर विजय का संदेश देता है और प्रेम और भाईचारे की भावना जगाता है।
इस अवसर पर नौ देवियों की झांकी निकालने के साथ ही स्कूल के नन्हे छात्रों ने गरबा और डांडिया का जमकर लुत्फ उठाया। स्कूल के सीनियर छात्रों ने रावण का पुतला बनाया और बुराई पर अच्छाई की जीत स्वरूप रावण दहन किया गया।
स्कूल के चेयरमैन फूलचंद भड़ाना और प्रिंसिपल सुदेश भड़ाना ने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ ही स्कूल के स्टाफ को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी को आपसी भाईचारा मजबूत करना चाहिए और बुराइयों को मिलजुल कर खत्म करना चाहिए। इस मौके पर स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद था।