January 23, 2025

FMS स्कूल की अर्षिता भट्ट सर्वश्रेष्ठ वक्ता घोषित

Faridabad/Alive News : सैक्टर-16 स्थित गै्रंड़ कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित इंटर स्कूल वाद-विवाद प्रतियोगिता में फरीदाबाद मॉडल स्कूल की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा।

3

इस प्रतियोगिता में 24 स्कूलों में से एफएमएस की टीम दूसरे स्थान पर रही। कक्षा बारहवीं की छात्रा अर्षिता भट्ट को सर्वश्रेष्ठ वक्ता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें ट्रॉफी व सर्टिफिकेटस प्रदान किए गए।

अंत में फरीदाबाद मॉडल स्कूल के डायरेक्टर उमंग मलिक व प्रधानाचार्या शशि बाला द्वारा विजेता टीम को बधाई दी और उन्हें प्रोत्साहित किया।