December 25, 2024

New year ऑफर जियो कर रहा है 4G स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 6190 रु

Gadget Desk : जेन मोबाइल्स ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में सस्ता 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसे Cinemax Click नाम दिया गया है। फोन की कीमत 6190 रुपए है। अभी हाल ही में Zen Mobile ने Cinemax Force Cinemax 2 Plus स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। इनकी कीमत 4290 रुपए और 3777 रुपए थी।

जियो के happy New year ऑफर के साथ आया स्मार्टफोन…

यह फोन जियो के हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के साथ लॉन्च हुआ है। इसका मतलब यह है कि इस फोन पर यूजर्स 31 मार्च 2017 तक फ्री कॉलिंग, डाटा और मैसेज का लुत्फ उठा पाएंगे। इसके साथ ही इस पर लॉन्चिंग ऑफर्स के बेनिफिट्स भी हैं, जिनमें फ्री प्रोटेक्शन गियर, खरीदने के 6 महीने बाद डैमेज होने पर वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट।