January 22, 2025

सुभाष बराला ने लोगों को कैशलेस व ई-भुगतान सिस्टम की दी जानकारी

Faridabad/Alive News : भाजपा के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने आज अचानक यहां स्थानीय सेक्टर 17 की मार्केट में पहुंचकर तीन दुकानों पर खरीदारी की और दुकानदारों को ऑनलाइन पेमेंट करके लोगों को यह संदेश दिया कि वह कैशलेस व ई-भुगतान सिस्टम अधिक आसान है। इस मौके पर हरियाणा सरकार की मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सूरजपाल अम्मू , हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के नवनियुक्त चेयरमैन अजय गौड़, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री देवेंद्र चौधरी, जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी, प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी,  भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनीता शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र गुप्ता, यशवीर डागर व अनिल प्रताप सिंह प्रमुख रुप से उपस्थित।

बराला ने एक रेस्टोरेंट से नमकीन का पाउच व चाकलेट, मेडिकल स्टोर से वेसलीन बॉडी लोशन तथा स्वीट हाउस से मिठाई की खरीद आम ग्रहाक की तरह की तरह की और भुगतान भी ऑनलाइन ही पेटीएम के जरिए किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों से रूबरू होकर बराला ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक हजार व 500 रुपए  के पुराने करेंसी नोटों को बंद करने से कालाधन, भ्रष्टाचार फेक करेंसी तथा आतंकवादी फंडिंग जैसी अनेतिक गतिविधियों पर रोक लगेगी। आज इन गतिविधियों में संलिप्त लोग ही परेशान है जबकि देश की आम जनता के चेहरे खिले हुए हैं। इस फैसले से देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
उन्होंने कहा कि इसी के साथ -साथ कैश लेस  प्रणाली ऑनलाइन भुगतान विधि भी आज के इंटरनेट युग से जुड़े निर्णय हैं। नगदी की बजाय ई पेमेंट, डेबिट कार्ड, मोबाइल एप्स ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम हर प्रकार से आसान होता है अतः लोगों को बेहिचक होकर इसके प्रचलन को अपनाना चाहिए। इस मौके पर भाजपा नेता सुखबीर मलेरना, सोहनपाल छोकर ,संतोष धनकड, संजीव भाटी, सतवीर नागर, अजय बैसला, पूर्ण राजपूत, राजीव जेटली, उमेश भाटी, रमेश भारद्वाज, कपिल व रवि सोनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।