January 23, 2025

सराय स्कूल में कैशलेस को लेकर विद्यार्थियों को किया जागरूक

Faridabad/Alive News : सराय ख्वाजा स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कैशलेस लेन-देन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना शाखा की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. सुरेश सिंह ने की। राष्ट्रीय सेवा योजना शाखा के प्रभारी रवींद्र मनचंदा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले से देश तरक्की करेगा।

डॉ. सुरेश सिंह ने कहा कि देश के विकास के लिए सबको नोटबंदी की सराहना करनी चाहिए। छात्र-छात्राएं अपने माता-पिता को भी कैशलेस के बारे में जानकारी दें। काले धन के खिलाफ सरकार की मुहिम में हर नागरिक को साथ देना चाहिए।