January 24, 2025

बोर्ड परीक्षा के 15 दिसंबर तक होंगे Online registration

Faridabad/Alive News : बोर्ड परीक्षा के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को लेकर हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने समय बढ़ा दिया है। अब दसवीं और बारहवीं के छात्र 15 दिसम्बर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस बाबत हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर भी यह सूचना जारी कर दी है। दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा लिए हरियाणा शिक्षा बोर्ड रजिस्ट्रेशन करता है।

रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र को ही रोल नंबर जारी किया जाता है। ऐसे में बोर्ड ने पहले रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 8 दिसंबर की तारीख तय की थी, लेकिन स्कूलों का कहना है कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट हैंग होने के कारण रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है।

इस बात की शिकायत हरियाणा शिक्षा बोर्ड मुख्यालय भिवानी भी दी गई, जिसके बाद बोर्ड ने निर्णय लेते हुए 15 दिसम्बर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की छूट दी है। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.मनोज कौशिक ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की तिथि बढऩे से छात्रों को काफी राहत मिलेगी। स्कूलों को इस संबंध में सूचना भेज दी गई है।