January 23, 2025

नोटबंदी के चक्कर में टल गई शक्ति अरोड़ा की शादी

Alive News / Mumbai : आमजन से लेकर खास तक पर इस नोटबंदी का असर देखने को मिल रहा है। ताजा मामला टीवी जगत में शो ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ में रणवीर वाघेला के रोल से चर्चित हुए एक्टर शक्ति अरोरा से जुड़ा हुआ है। वो इस बार शादी करने वाले थे। सारी तैयारियां हो गई थी। मगर आखिर में शादी टालना पड़ी। कारण नोटबंदी और तो और अब शादी कब हो पाएगी इसका कोई अंदाजा नहीं है। इस 15 नवंबर को शक्ति अरोरा अपनी गर्लफ्रेंड नेहा सक्सेना से शादी करने वाले थे। दोनों ने शो ‘तेरे लिए’ में साथ काम किया। इसके बाद दोस्ती प्यार में बदल गई। बात शादी तक पहुंच गई। सारी तैयारियां भी हो गई थी। मगर ऐनवक्त पर सब बदल गया। शक्ति ने बताया ‘शादी के लिए टेंट-कनात, घोड़ी , बैड-बाजा , कैटरर, सबके लिए बैंक से बहुत पहले ही कैश निकाल लिया था मगर नोटबंदी के बाद सभी ने नोट लेने से इनकार कर दिया। अब पुराने नोट को बदल कर नए नोट लाने में बहुत टाइम लग रहा था, इसलिए शादी ही टाल दी। अब पता नहीं कब होगी। इस साल बिल्कुल भी नहीं।