May 25, 2025

फरीदाबाद की उमंग बनीं मिस यूनिवर्स हरियाणा 2025 की टॉप 14 फाइनलिस्ट

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद की बहुप्रतिभाशाली मॉडल और ड्रीम चेज़र उमंग को मिस यूनिवर्स हरियाणा 2025 के लिए टॉप 14 फाइनलिस्ट के रूप में चुना गया है। उमंग ने अपने आत्मविश्वास, मंच पर प्रभावशाली प्रस्तुति और ग्रेस से जजों का दिल जीत लिया। यह मुकाम उनकी वर्षो की मेहनत, समर्पण और आत्मविकास का परिणाम है।

उमंग ने कहा, “यह उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने हमेशा चाहा कि वह मंच का इस्तेमाल कर दूसरों को प्रेरित करें, खासकर युवा लड़कियों को ये समझाने के लिए की आपका जुनून किसी एक ढांचे में फिट नहीं होना चाहिए। आप जैसे हैं, वैसे ही विशेष हैं।”

मॉडलिंग और फैशन में सक्रिय रहते हुए, उमंग ने खुद को लगातार निखारा है—चाहे वह शूट्स हों, ट्रेनिंग सेशन या सामाजिक कार्यों में भागीदारी। उनकी पहचान सिर्फ एक सुंदर चेहरा नहीं, बल्कि आत्मबल और दृष्टिकोण वाली महिला के रूप में है। वे मानती हैं कि बदलाव लाना केवल मंच पर नहीं, सोच में भी जरूरी है।

अब उनका अगला लक्ष्य है मिस यूनिवर्स इंडिया के मंच पर हरियाणा का प्रतिनिधित्व करना और अपने राज्य का नाम रोशन करना।

ग्रैंड फिनाले की घोषणा: मिस यूनिवर्स हरियाणा 2025 का भव्य ग्रैंड फिनाले इस वर्ष 2 से 4 जून के बीच दि ग्रैंड वसंत कुंज, नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है। यह आयोजन पूरे राज्य से चुनी गई 14 प्रतिभाशाली फाइनलिस्ट्स को एक मंच पर लाएगा, जहां वे न सिर्फ अपनी सुंदरता, बल्कि आत्मविश्वास, बुद्धिमत्ता और सामाजिक दृष्टिकोण से भी जजों को प्रभावित करेंगी।

इस प्रतिष्ठित मंच पर उमंग फरीदाबाद से हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगी और उनका सपना है कि वह भारत के लिए मिस यूनिवर्स का ताज लेकर आएं।

इस वर्ष हरियाणा से एक लड़की मिस यूनिवर्स इंडिया के मंच तक पहुंचेगी और उनका सपना है भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गर्व से प्रस्तुत करना और मिस यूनिवर्स का ताज अपने देश के नाम करना।