May 25, 2025

सेक्टर 21बी में पिछले एक सप्ताह से सप्लाई का पानी नही आने से स्थानीय लोगों की बढ़ी परेशानी

Faridabad/Alive News : सेक्टर 21बी में पिछले एक सप्ताह से सप्लाई का पानी नही आने से स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह लोग रात को जागकर पानी के आने का इंतजार कर रहे है, फिर भी पानी नहीं आ रहा है। शुक्रवार को आरडब्ल्यूए सेक्टर-21बी जीवा स्कूल पॉकेट के लोग काफी संख्या में एकत्रित हुए। लोगो ने पानी की समस्या को लेकर जेई को फोन से अवगत कराया। उधर जेई ने भी मीटिंग का हवाला देते हुए बिना समस्या सुने फोन काट दिया।

उपरोक्त जानकारी स्थानीय सुभाष सरीन ने पत्रकारों को दी। स्थानीय महिलाओं ने बताया कि पानी की समस्या तो हमेशा ही रहती है। लेकिन पिछले एक सप्ताह से पानी की समस्या ज्यादा बढ़ गई है। समस्या को सुनने के लिए स्थानीय पार्षद और विधायक अब दिखाई नहीं दे रहे। लोगों का कहना है कि अब वह लोग प्राइवेट पानी के टैंकर निर्भर है।

स्थानीय निवासी रवि चौरसिया ने बताया कि उनके यहां दो जगह से पानी की सप्लाई है एक तो रेनीवेल से और दूसरा पास ही लगे ट्यूबवेल से है। लेकिन कुछ दिनों से न तो सही ढंग से रेनीवेल का पानी मिल रहा है और न ही ट्यूबवेल से पानी मिल पा रहा है। पानी आने का भी समय निर्धारित नहीं है जिससे लोगों की परेशानी काफी ज्यादा बढ़ गई है।

कमल बत्रा ने बताया कि स्थानीय विधायक को फोन करो तो उठाते नहीं है और अगर बात होती भी है या मिल भी जाते है तो कहते है ये कर दूंगा वो कर दूंगा केवल बाते ही होती है। धरातल पर कुछ भी नहीं दिखाई देता है। नीरू भाटिया ने कहा कि सबसे ज्यादा परेशानी हाउस नंबर 650 से लेकर के 748 मकान नंबर के आस पास में है।