May 9, 2025

हथियार के बल पर मोटरसाईकिल छीनकर फरार एक आरोपी को क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : कट्टे की बट्ट से हमला कर मोटरसाईकिल छीनने वाले एक आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पहले से लडाई-झगडे के 2 मामले दर्ज है तथा 28 फरवरी को ही नीमका जेल से जमानत पर बाहर आया था। पुलिस आरोपी को न्यायलय में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लेगी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बॉबी निवासी शास्त्री कालोनी पल्ला ने थाना पल्ला पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 22 अप्रैल को रात करीब 3 बजे अपने घर से ग्यासी की कोठी पर जा रहा था तभी रास्ते मे आशीष जाट व उसके एक दोस्त ने उसे रोक लिया व देसी कट्टा के बट्ट से हमला कर उसकी मोटरसाईकिल छीन कर भाग गए। इस संबंध में थाना पल्ला मे संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

क्राइम ब्रांच ने अपने सुत्रो से मिली जानकारी पर कार्रवाई करते हुए आरोपी आशीष (उम्र 22) निवासी सुर्या विहार पार्ट-3 फरीदाबाद को ग्यासी कोठी पल्ला एरिया से गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि 22 अप्रैल को रात समय करीब 3 बजे वह उसके साथी हिमांशु ने मिलकर बॉबी को रास्ते मे रोक लिया था तथा देसी कट्टा के बट्ट से बॉबी पर हमला करके मोटरसाईकिल छीनकर व जान से मारने की धमकी देकर भाग गए थे।