May 11, 2025

फरीदाबाद पुलिस ने सिविल डिफेंस के साथ 12 स्थानों पर की मॉक ड्रिल

Faridabad/Alive News: वर्तमान में उत्पन्न हुए तनावपूर्ण हालात को ध्यान में रखते हुए 7 मई को देश के विभिन्न क्षेत्रों सहित फरीदाबाद में भी सिविल डिफेंस की एक मॉक ड्रिल की गई। फरीदाबाद में लघु सचिवालय सेक्टर 12, उपमण्डल अधिकारी (ना.) बडखल व बल्लभगढ, पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया सेक्टर 16 A, इंडियन ऑयल आर एंड डी सेक्टर 13, गैल छायंसा, एनटीपीसी पावर स्टेशन सेक्टर 71 गांव मुझेडी, पुरी प्राणायाम सेक्टर 82, एस्कॉर्ट कुबोटा लिमिटिड मथुरा रोड फरीदाबाद, एयरफोर्स स्टेशन डबुआ कॉलोनी,गवर्मेंट मॉडल स्कूल सेक्टर 28, गवर्मेंट कॉलेज वुमन सेक्टर 16A पर माॅक ड्रिल की गई। इस दौरान पुलिस के साथ सिविल डिफेंस से संबंधित अधिकारियों व व्यक्तिगणों ने इस ड्रिल में भाग लिया। लघु सचिवालय सेक्टर 12 पर पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता व उपायुक्त फरीदाबाद विक्रम यादव मौजूद रहे। मॉक ड्रिल के दौरान सुरक्षा, कानून व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाएं बनाये रखने के लिए पुलिस बल अपने-अपने क्षेत्र में तैनात रहा।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि मॉक ड्रिल से पहले फरीदाबाद पुलिस के तीनों जॉन के पुलिस उपायुक्त ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सभी सहायक पुलिस आयुक्त व प्रबंधक थाना मौजूद रहे।

गोष्ठी के दौरान जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि 7 मई को सायं 4 बजे जिला फरीदाबाद में अलग-अलग लाॅकेशन पर माॅक ड्रिल होगी व सायं 7.50 से 8 बजे तक सभी स्थानों पर लाईट बंद रखकर ब्लैक आउट रिहर्सल की जाएगी, जिस बारे सभी जनप्रतिनिधि को अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जानकारी देने बारे कहा गया।

सभी थाना प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि गली/मोहल्ला/गांव/वार्ड/सैक्टर/कालोनी आदि में मंदिर/मस्जिद/गुरूद्वारा आदि स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से तथा स्वयं व अधीनस्थ ई.आर.वी./राइडर द्वारा गस्त कर मार्क ड्रिल रिहर्सल के बारे में अवगत कराया जाए।

माॅक ड्रिल रिहर्सल के दौरान सायरन बजने पर लोगो को सुरक्षित स्थान, मकान, मजबूत बिल्डिंग, सब-वे आदि में जाने, अपने कान बंद रखने, रास्ते में चल रही गाडियां की लाईट बंद करके साईड में खडा होने व किसी आपातकालीन स्थिति में सुरक्षा हेतू आमजन को आवश्यक जानकारी देने बारे थाना प्रबंधकों निर्देशित किया गया।

सभी थाना प्रबंधकों को अपने-अपने क्षेत्र के आमजन को अफवाहों से दूर रहने व आंतरिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संदिग्ध सूचना डायल-112, कंट्रोल रूम नंबर 9999150000, 0129-2227200 पर देने बारे निर्देशित किया गया। फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि केवल आधिकारिक सूचना पर ही विश्वास करें, अफवाहों पर विश्वास ना करे।