May 5, 2025

एमआईएस पोर्टल नहीं खुलने से परेशान स्कूल संचालक पहुंचे मंत्री राजेश नागर के खुले दरबार में

Faridabad/Alive News : मंत्री राजेश नागर के घर पर आयोजित खुले दरबार में रविवार को स्कूल संचालक भी पहुंचे जिन्होंने एमआईएस पोर्टल ना चलने के कारण हो रही परेशानियों के बारे में ज्ञापन सौंपा।

बल्लभगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मंत्री राजेश नागर से कहा कि कुछ स्कूल संचालक आरटीई के तहत दी जाने वाली जानकारी शिक्षा विभाग के पोर्टल की तकनीकी खामियों के कारण जमा नहीं कर सके, जिसके कारण स्कूल मालिकों को शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी कर उनके एमआईएस अकाउंट बंद कर दिए। इसके कारण स्कूल न तो नए एडमिशन ले पा रहे हैं और न ही बच्चों के स्थानांतरण प्रमाणपत्र जारी कर पा रहे हैं।

संगठन के प्रतिनिधियों ने मंत्री को बताया कि उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस के जवाब जमा कर दिए हैं लेकिन इसके बावजूद पोर्टल नहीं खोला गया है। इसके कारण स्कूल संचालक और अभिभावक दोनों परेशान हैं। उनकी बात सुनकर मंत्री राजेश नागर ने शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा को फोन कर स्कूल संचालकों को राहत देने की बात कही। शिक्षा मंत्री ने जल्द ही मामले का हल करने बात कही।

मंत्री राजेश नागर ने बताया कि उन्हें मिलने वाली हर समस्या का समाधान वह जल्द से जल्द देने का प्रयास करते हैं जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कार्यशैली का लाभ लोगों को मिल सके। इसके अलावा दरबार में आई अन्य समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।