Faridabad/Alive News : फरीदाबाद की 50 वर्ष पुरानी दलित बस्ती के रास्ते को जबरन बंद करवाने के विरोध में रविवार के दिन सामाजिक न्याय एवं अधिकार समिति फरीदाबाद के अध्यक्ष दीनदयाल गौतम के नेतृत्व में सैकडों लोगों ने एसी नगर गली की नंबर एक बांग्ला प्लॉट नंबर दो के नजदीक बाटा चौक पर जोरदार प्रर्दशन किया और भू माफिया हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री राजेश नागर का पुतला फूकां।
समिति के अध्यक्ष दीनदयाल गौतम ने बताया कि उनकी संस्था फरीदाबाद क्षेत्र में होने वाले अनैतिक गैर कानूनी कार्यो के खिलाफ हमेशा संघर्ष करती आई है और करती रहेगी। आज मामला फरीदाबाद के बाटा चौक एसी नगर का है, यहां गली नंबर एक बांग्ला प्लाट नंबर दो हरियाणा सरकार के मौजूदा मंत्री राजेश नागर ने खरीदा है, जो विक्रेता प्लाट धारक से किसी तरह का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट नहीं किया गया है तथा झूठे कागजों के दम पर प्रशासनिक अधिकारियों से साथ गांठ कर गैरकानूनी रूप से अधिकारियों ने देकर रास्ते को जबरन पुलिस के दम पर बीते शनिवार को बंद करवा दिया। उन्होंने इस बाबत जिला न्यायालय में केस दायर किया है जिसमें सुनवाई के लिए जिला न्यायालय ने 20 मई 2025 की तारीख निश्चित की हुई है।
उपरोक्त रास्ता दलित बस्ती का मुख्य रास्ता है, जोकि इसकी लिखित शिकायत 25 मार्च 2025 को जिला उपायुक्त फरीदाबाद, पुलिस आयुक्त जिला फरीदाबाद, नगर निगम आयुक्त फरीदाबाद को दी हुई है। शिकायत के बाद प्रशासन ने कोई भी संज्ञान नहीं लिया है।
दीनदयाल गौतम ने बताया कि हरियाणा के मुख्य सचिव को लिखित शिकायत देकर निवेदन किया है कि बंद किया गया दलित बस्ती का रास्ता खुलवाया जाए। इस राष्ट्र पर पहले से सीवर की लाइन, पानी की लाइन, इंटरलॉकिंग टाइल और खड़ंजा सभी सबूत मौजूद है। क्षेत्र की जनता ने फरीदाबाद प्रशासन और मंत्री राजेश नागर को एक हफ्ते का समय रास्ता खोलने के लिये दिया है। अन्यथा बड़े आंदोलन के लिए क्षेत्र की जनता तैयार है।
हालांकि उपरोक्त आरोप को लेकर मंत्री राजेश नागर और उनके पीए सुरजीत से मोबाइल पर सम्पर्क किया तो दोनों ने मोबाइल रिसीव नही किया।