NEET exam फरीदाबाद उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने कहा कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की परीक्षा के लिए जिला में स्थापित किए गए सभी परीक्षा केंद्रों में एसओपी की पालना सुनिश्चित की जाए। परीक्षा केंद्र के प्रत्येक रूम में दीवार घड़ी लगी हो, जिसका समय बिल्कुल ठीक हो।
डीसी विक्रम सिंह ने आज शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में आगामी 4 मई को जिला में आयोजित होने वाली नीट की परीक्षा के दौरान सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने बारे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों के बैठने के लिए आरामदायक व समतल बेंच होनी चाहिए, ताकि परीक्षा देने में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न न हो। प्रत्येक सेंटर पर लॉगबुक मैंनटेन होनी चाहिए। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम परीक्षा केंद्रों पर निर्बाध बिजली की सप्लाई सुनिश्चित करे। इसके साथ-साथ जनरेटर की सुविधा भी सुनिश्चित की जाए। दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए व्हील चेयर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि यह भी ध्यान रखा जाए कि परीक्षा केंद्र के आस-पास किसी प्रकार का ध्वनि प्रदूषण न हो। परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट सुनिश्चित हो। स्ट्रॉन्ग रूम और पेपर कलेक्शन रूम में सुरक्षा के कड़े प्रबंध होने चाहिए और परीक्षा केंद्र सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होना चाहिए। पार्किंग की व्यवस्था हो और स्टाफ की वेरिफिकेशन करवाने के लिए पुलिस विभाग को विवरण उपलब्ध करवाया जाए।
उल्लेखनीय है कि आगामी 4 मई को जिला में 17 परीक्षा केंद्रों पर नीट परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
उन्होंने बताया कि परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगा। परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जबकि दोपहर 1:30 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने आगामी नीट परीक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं, बिजली, पंखे, जैमर, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, बेंच सहित अन्य उचित व्यवस्था के प्रबंध बारे भी अधिकारी ध्यान रखें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट परीक्षा के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर आने वाले विद्यार्थियों की जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जाए। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे और अधिकारी स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे। सुरक्षा प्रबंधों के साथ-साथ विशेष रूप से ट्रैफिक प्रबंधन के लिए निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों की पुलिस वेरिफिकेशन के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में एडीसी साहिल गुप्ता, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीएमओ डॉ जयंत आहूजा, सीटीएम अंकित कुमार, एनटीए सीटी समन्वयक सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।