Faridabad/Alive News: गांजा तस्करी करने वाले दो तस्करों को अपराध शाखा एनआईटी ने 35.400 किलो ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि गांजा उपलब्ध कराने वाले आरोपी को भी पुलिस ने विशाखापट्नम से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 27 अप्रैल को अपराध शाखा NIT की टीम ने अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए यशपाल निवासी ताजलका जिला तिजारा राजस्थान को फतेहपुर के पास नहर से 35.400 किलो ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया था। इस संबंध में पुलिस थाना धौज में NDPS Act की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा NIT की टीम ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए नशा उपलब्ध कराने वाले आरोपी रेड्डी नानाजी (उम्र 35) निवासी गांव अगनामपुर, विशाखापट्नम को गिरफ्तार किया है। जिसने यशपाल को 35.400 किलो ग्राम गांजा दिया था।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी ने 35.400 किलो ग्राम गांजा यशपाल को 1.22 लाख रूपये में दिया था। पुछताछ के लिए दोनो आरोपी को 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुछताछ के लिए अदालत से दोनो आरोपी को 6 दिन के पुलिस रिमांड लिया गया है।