New Delhi/Agency : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे के खिलाफ कड़े फैसले लिए हैं. लेकिन, इसका आर्थिक नुकसान दोनों देशों की कुछ कंपनियों को उठाना पड़ रहा है. पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है.
इसके चलते एयरलाइंस कंपनियों को 600 मिलियन डॉलर का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ सकता है, अगर यह एयरस्पेस पूरे साल बंद रहता है तो. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की इस स्थिति में भारतीय विमानन कंपनियों ने सरकार से इस नुकसान के लिए मुआवजा देने की मांग की है.
दरअसल, पिछले सप्ताह पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना एयरस्पेस क्लोज कर दिया है. इसके कारण भारतीय एयरलाइन्स कंपनियां ईंधन खर्च में वृद्धि और उड़ान अवधि में बढ़ोतरी के लिए तैयारी कर रही हैं.