April 30, 2025

हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा

Faridabad/Alive News: क्राईम ब्रांच डीएलएफ ने 21 अप्रैल को सारन क्षेत्र में हुई महिला की हत्या के मामले में आरोपी जितेन्द्र उर्फ बॉबी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले फ्लोर एक कमरा उसने जितेन्द्र उर्फ बॉबी नाम के व्यक्ति को किराए पर दे रखा था जिसमे वह करीब 1 साल से सानिया(40) नाम की महिला के साथ लिव-इन मे रह रहा था 26 अप्रैल को मेरे पास मेरे दुसरे किराएदार का फोन आया की जितेन्द्र के कमरे से बहुत ज्यादा बदबु आ रही तथा कमरे का ताला बंद है जिस पर मैने कमरे पर जाकर देखा तो पुलिस वहां पहले से मौजुद थी तथा सोनिया कि सडी गली लाश कमरे के बेड मे पडी थी जिस शिकायत पर थाना सारन में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुछताछ में सामने आया कि आरोपी जितेन्द्र(49), सोनिया(40) के साथ करीब 1 साल से लिव-ईन मे रह रहा था आरोपी जितेन्द्र की उसकी पुर्व पत्नी से एक 20 वर्ष की लडकी है जिसके बारे मे 21 अप्रैल को सोनिया अभद्र बाते बोल रही थी जिस पर जितेन्द्र को गुस्सा आ गया तथा सोनिया का सुट से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी तथा लाश को बेड मे डालकर 2 दिन तक कमरे मे ही रहा तथा बदबू जब ब़ढने लगी तो अगले 2/3 दिन अगरबतीयो का सहारा लिया तथा इसके बाद भी जब बदबू ना रुकी तो कमरे को ताला लगाकर फरार हो गया।