April 27, 2025

पहलगाम आतंकी घटना के मद्देनजर रखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की निगरानी करेगा प्रशासन

Administration will monitor social media platforms in view of Pahalgam terrorist incident

Faridabad/Alive News: हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने प्रदेश में शांति, सद्भाव और भाईचारा बनाए रखने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रखना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वे चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए रस्तोगी ने असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि परस्पर सौहार्द और सामाजिक एकता को भंग करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। बैठक में उपायुक्त विक्रम सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

बैठक के दौरान गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से कई निर्देश जारी किए। उन्होंने जिला प्रशासन से गश्त बढ़ाने, स्थानीय खुफिया जानकारी जुटाने के तंत्र को दुरुस्त करने और संभावित संवेदनशील क्षेत्रों पर निरंतर निगरानी बनाए रखने का आह्वान किया। इस बैठक में सीआईडी एडीजीपी सौरभ सिंह, गृह विभाग की सचिव गीता भारती और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की निगरानी करेगा प्रशासन
डॉ. मिश्रा ने विशेष रूप से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की निगरानी पर बल देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि गलत सूचना फैलाने वाले या सांप्रदायिक माहौल को खराब करने का प्रयास करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश से सख्ती से निपटा जाएगा। उपायुक्त विक्रम ने आदेशों की पालना में निर्देश जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की निगरानी प्रशासन स्तर पर की जाएगी। सामाजिक सौहार्द्र बनाने में सभी का सहयोग अपेक्षित है, ऐसा न करने पर प्रशासन सख्ती से काम लेगा।

कश्मीरी छात्रों की पूर्ण सुरक्षा और सहायता सुनिश्चित की जाएगी
डॉ. मिश्रा ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों की पूर्ण सुरक्षा और सहायता सुनिश्चित की जाए। जिला प्रशासन शैक्षणिक संस्थानों के निकट संपर्क में रहे ताकि छात्रों में सुरक्षा सम्बन्धी किसी भी चिंता को दूर किया जा सके। डॉ. सुमिता मिश्रा ने ये भी निर्देश दिए कि नियमित रूप से कानून और व्यवस्था का आकलन किया जाए और किसी भी स्थिति का मुकाबला करने के लिए आकस्मिक योजना तैयार रखी जाए।

पुलिस प्रमुखों को संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने और नजर रखने के निर्देश
पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बैठक के दौरान सभी जिला पुलिस प्रमुखों को संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान करने और उन पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आपसी समझ को बढ़ाने और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए जिला स्तर पर शांति समितियों को फिर से सक्रिय करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ये समितियां समुदायों के बीच संवाद को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और संवेदनशील समय में तनाव को कम करने के लिए एक सेतु का काम कर सकती हैं।