Faridabad/Alive News: प्रक्रुथी ट्रस्ट द्वारा रविवार को ट्रस्ट के सचिव सुरेन्द्र जग्गा के जन्मदिन पर मानव भवन सेक्टर 10 में “रक्तदान शिविर” का आयोजन किया। शिविर में 35 रक्तवीर रक्तदाताओं ने रक्तदान करके शिविर को सफल बनाया।
हिमोग्लोबिन व ब्लड प्रेशर कम होने के कारण 9 महिलाएं व 3 युवा रक्तदान नहीं कर सके। शिविर में प्रांशुल संग दीक्षा,अनिल संग ऊषा,पंकज संग नेहा व अरविंद संग विनीता ने जोड़े से रक्तदान विशेष सहयोग दिया।
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में प्रेम पसरीचा, रमा सरना, राकेश मोंगा, किरन शर्मा, प्रभा सोलंकी, सोनिया मल्होत्रा, संगीता मोंगा, नीतू मंगल, संजीव शर्मा, अमर बंसल, अनिल गर्ग, अनूप गुप्ता, प्रदीप टिबडेवाल, गीता बक्शी, सीमा अग्रवाल, मीनू सपरा व ऊषा शर्मा ने बहुत मेहनत की।