April 13, 2025

शिक्षा विभाग ने एक निजी स्कूल कराया बंद, अभिभावक की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

Gurugram/Alive News: गैर मान्यता प्राप्त एक निजी स्कूल पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए बंद करा दिया है। ‘समाधान शिविर’ में अभिभावक ने शिकायत दी थी और शिकायत के बाद विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई की है। विभाग के अधिकारियों ने गुरुग्राम जिले के सोहना ब्लॉक में स्थित स्कॉलर्स ग्लोरी पब्लिक स्कूल को बंद कराया है।

अभिभावक की शिकायत के बाद जिला माैलिक शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की सूचना जिला उपायुक्त भी दी है। अभिभावक शिकायत के बाद जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कॉलर्स ग्लोरी पब्लिक स्कूल की जांच के निर्देश मिले थे। अभिभावक ने स्कूल पर आरोप लगाए कि स्कूल गैर मान्यता प्राप्त और बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़ तथा अभिभावकों के साथ धोखाधड़ी कर रहा हैं।

शिकायत की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी सोहना को सौंपी गई थी। जांच टीम ने 5 फरवरी 2025 को स्कूल का निरीक्षण किया और अनियमितताओं की पुष्टि के बाद निजी स्कूल प्रबंधन को 28 फरवरी को नोटिस जारी करते हुए स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन स्कूल प्रबंधन ने सभी कागजात जमा करने का समय मांगा था।

शिक्षा विभाग के अनुसार उक्त स्कूल को आज 11 अप्रैल शुक्रवार को अब पूरी तरह बंद करा दिया गया है। यह कदम बच्चों की शिक्षा और भविष्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

यह मामला “समाधान शिविर” के दौरान सामने आया था, जिसमें आमजन की समस्याओं को सुनकर त्वरित समाधान किया जाता है। प्रशासन की कार्रवाई को देखते हुए यह स्पष्ट संकेत मिला कि अब सरकार और शिक्षा विभाग बच्चों की शिक्षा को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नही करेगा।