April 14, 2025

वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाईकिल बरामद

Faridabad/Alive News: अपराध शाखा डीएलएफ ने आरोपी सद्दाम को चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया।आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि रिकेश कुमार निवासी सूर्या विहार फरीदाबाद ने मार्च 2025 को थाना पल्ला में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया की उसने अपनी मोटरसाइकिल घर के बाहर खडा किया था। सुबह जब उसने देखा तो बाईक वहां नही मिली, जिसके संबंध में थाना पल्ला में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

मामले में अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने आरोपी सद्दाम निवासी गांव बडखल, फरीदाबाद को एत्मादपुर, सेक्टर-31 से मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया है