April 8, 2025

आइए जानते हैं किन चीजों के साथ एलोवेरा स्किन पर लगाना चाहिए

lifestyle/Alive News: गर्मियों में स्किन केयर की बात हो तो सबसे पहले एलो वेरा जेल का ख्याल आता है क्योंकि एलो वेरा स्किन पर लाइट, हाइड्रेटिंग और असरदार इंग्रीडिएंट है। इसीलिए, गर्मियों में स्किन पर एलो वेरा लगाने से आपकी कई स्किन प्रॉब्लम्स कम हो सकती हैं। गर्मियों में एलो वेरा लगाने से स्किन को धूप से हुए डैमेज से भी राहत मिलती है। यह चेहरे पर रैशेज, सूजन, खुजली और इरिटेशन जैसी समस्याओं को कम करता है। इसी तरह एलो वेरा में स्किन को बैक्टेरिया से बचाने वाले कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं।

इन सबके अलावा एलोवेरा जेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल तत्व भी पाए जाते हैं। ये सभी गुण गर्मियों में पसीना, बैक्टेरिया और इंफेक्शन जैसी समस्याओं से स्किन को सेफ रखते हैं।

ग्रीन टी के साथ एलोवेरा-
गर्मियों में स्किन को नमी देने के साथ-साथ एक्ने और स्किन इंफेक्शन से बचाने के लिए आप ग्रीन टी के साथ एलो वेरा का मास्क लगा सकते हैं। इससे स्किन को ताजगी भी मिलती है और सनबर्न से आराम भी मिलता है। मास्क बनाने के लिए आप ग्रीन टी का पाउडर एलो वेरा के जेल के साथ मिक्स करें और इसे चेहरे पर लगाएं। 25-30 मिनट बाद चेहरा पानी से साफ कर लें।

शहद-हल्दी के साथ एलोवेरा-
धूप में झुलसी स्किन को राहत दिलाने और सनटैनिंग साफ करने के लिए आप एलो वेरा के साथ हल्दी पाउडर और थोड़ा-सा शहद मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 25-30 मिनट बाद इसे साफ कर दें।

गुलाब जल के साथ एलोवेरा जेल-
गर्मियों में स्किन के लिए गुलाब जल और एलो वेरा जेल का मिश्रण बहुत फायदेमंद माना जाता है। यह फेस पैक स्किन को क्लीन रखने के साथ-साथ ड्राइनेस कम करता है। साथ ही गुलाब जल और एलो वेरा का पैक स्किन को क्लीन और क्लियर भी रखता है। इससे स्किन पर निखार आता है।

खीरे के साथ एलोवेरा जेल-
जिन लोगों की स्किन गर्मियों में बहुत ज्यादा ड्राई हो जाती है उन्हें अपनी स्किन पर एलो वेरा अप्लाई करना चाहिए। खीरे के पेस्ट में थोड़ा-सा एलो वेरा जेल मिलाएं और इसे स्किन पर लगाएं।

नोट- अलाइव न्यूज़ इस खबर की पुष्टि नहीं करता। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें।