Faridabad/Alive News: डबुआ कालोनी साठ फुट रोड स्थित प्राइवेट स्कूल के खिलाफ अभिभावकों ने शुक्रवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने फीस में 20-25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। अचानक फीस में हुई इतनी अधिक बढ़ोतरी का सीधा असर अभिभावकों की जेब पर पड़ेगा। वहीं स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों के आरोप को निराधार बताया है। स्कूल की ओर से फीस में सिर्फ दस प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।
प्राइवेट स्कूल के गेट पर प्रदर्शन कर रहे अवधेश सिंह, भरत, श्वेता और विशाल सिंह सहित अन्य ने बताया कि स्कूल की मनमानी बढ़ती जा रही है। स्कूल की ओर से किताबों के लिए भी दुकानें निर्धारित कर दी गई हैं। यह किताबें महंगी मिलती हैं। स्कूल द्वारा हर साल किताबें बदल दी जाती है। जिससे हर साल विद्यार्थियों को नई किताबें खरीदनी पड़ती हैं।
अभिभावकों ने कहा कि शैक्षणिक सत्र के बीच में स्पाइरल खरीदने के लिए स्कूल की ओर से कहा जाता है। जब स्पाइरल से ही पढ़ाना होता है तो किताबें क्यों खरीदने के लिए मजबूर करते हैं। स्कूल ने अचानक 25 फीसदी फीस बढ़ाकर अभिभावकों को परेशान किया है। कालोनी में रहने वाले विद्यार्थी इतनी महंगी फीस कैसे दे पाएंगे। फीस बढ़ोतरी के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को शांत कराने के लिए मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।
इस संबंध में स्कूल की वाइस प्रिंसिपल डा. ज्योति कोहली ने बताया कि फीस सिर्फ 10 प्रतिशत बढ़ाई गई है। जिन लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है, उनमें ज्यादातर अभिभावक डिफाल्टर हैं। इन्होंने शैक्षणिक सत्र खत्म होने के बाद भी फीस नहीं दी हैै। स्कूल ने जिन विद्यार्थियों की आर्थिक रूप से मदद की है, उनके ही अभिभावक पब्लिसिटी के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। अभिभावक फीस देने की बजाय स्कूल पर ही आरोप लगा रहे हैं, यह सभी आरोप गलत है।