April 25, 2025

क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर ने एक वाहन चोर को किया गिरफ़्तार, स्कूटी बरामद

Crime/Alive News: क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की पुलिस ने एक स्कूटी चोर युवक को स्कूटी सहित गिरफ़्तार किया है।पुलिस ने आरोपी के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर- 37 निवासी हरी बल्लभ शर्मा ने थाना सराय ख्वाजा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी स्कूटी नंबर एच आर 87 पी 5451 को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर अपराधी की तलाश शुरू कर दी।

इस मामले में बदरपुर बॉर्डर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए टी-टी कॉलोनी हरकेश नगर पल्ला निवासी रोहित को स्कूटी के साथ सेक्टर-37 के बाईपास रोड से गिरफ़्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी बेल्डर का काम करता है, और नशा करने का आदि है। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने 9 मार्च को सेक्टर- 37 के एक मकान से स्कूटी चोरी की थी। आरोपी के ख़िलाफ़ पहले भी चोरी का एक मामला दर्ज है।