March 22, 2025

पीएम श्री स्कूलाें के करीब 5 हजार विद्यार्थियों की अब अंग्रेजी माध्यम से होगी पढ़ाई

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद में निजी स्कूलाें के भांति शहर के छह पीएम श्री स्कूलाें के करीब 5 हजार विद्यार्थी अब अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे। स्कूलाें काे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बाेर्ड की ओर से मान्यता मिल गई है।

सीबीएसई से मान्यता मिलने के बाद पीएम श्री स्कूलाें में दाखिला भी बढ़ेगा। शिक्षा विभाग की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। शहर में प्रधानमंत्री स्कूल्स फार राइजिंग इंडिया (पीेएम श्री) याेजना के तहत पांच स्कूल संचालित हाे रहे हैं। इनमें पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खंदावली, पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक फतेहपुर, पीएम श्री राजकिय वरिष्ठ माध्यमिक विघालय समयपुर और पीएम श्री राजकिय वरिष्ठ माध्यमिक अरुआ शामिल है। राजकिय कन्या वरिष्ट माध्यमिक विघालय तिगांव काे भी पीएम श्री स्कूल घाेषित कर दिया गया है।

अब जिले में पीएम श्री स्कूलाें की संख्या छह हाे गई है। पहले सिर्फ राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूलाें में ही अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई हाे रही थी, लेकिन आगामी शैक्षणिक सत्र से पीएम श्री काे भी सीबीएसई से मान्यता मिल गई है।

निजी स्कूलाें की तर्ज पर पढ़ेंगे विद्यार्थी, नही देना हाेगा शुल्क
पीएम श्री स्कूल केंद्र सरकार द्वारा संचालित किए जाते हैं। इन स्कूलाें में प्रैक्टिकल, समग्र, एकीकृत वास्तविक जीवन की स्थितियाें पर आधारित पढ़ाई कराई जाएगी। शिक्षा निदेशालय द्वारा स्कूलाें में सुविधाओं के विस्तार पर काम जा रहा है। यहां स्मार्ट कक्षा, पुस्तकालय, काैशल प्रयाेगशाला और विज्ञान प्रयाेगशाला सुविधा मिलेगी। छात्राें काे आधुनिक शिक्षा देने के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ज्ञान भी दिया जाएगा। सभी स्कूलाें में ई-लाइब्रेरी की स्थापना करने की याेजना है। भविष्य में प्रयाेग हाेने वाली आधुनिक तकनीक, ब्लॉक चैन, रिटेलिंग, कंप्यूटर शिक्षा पर जाेर दिया जा रहा हैं। इससे भविष्य में प्रयाेग हाेने वाले तकनीक काे छठी कक्षा से 12वीं कक्षा तक पढ़ाया जाएगा।

सरकारी स्कूलाें के विद्यार्थियों काे गुणवतापुर्ण शिक्षा प्रदान करना है उदेश्य
पीएम श्री स्कूलाें में विद्यार्थियों काे निजी स्कूलाें की भांति गुणवतापुर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा विभाग कार्य कर रहा है। पहले चरण में छह पीएमश्री स्कूलाें का निमार्ण और इनमें बेहतर सुविधाएं जुटाने पर जाेर दिया जा रहा है। इन स्कूलाें की कायाकल्प करने के बाद सीबीएसई से मान्यता दिलाई गई है। मॉडल संस्कृति स्कूलाें में दाखिला के लिए ड्रा निकाला जाता है, पीएम श्री स्कूलाें काे सीबीएसई से मान्यता मिलने के बाद जिले के राजकीय स्कूलाें में भी अंग्रेजी माध्यम से विद्यार्थी पढ़ेंगे। जाे विद्यार्थी पहले से हिंदी माध्यम से पढ़ रहे हैं और आगे भी इसी में पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, उन्हे हिंदी में ही पढ़ाया जाएगा।

क्या कहना है अधिकारी का
जिले में छह पीएम श्री स्कूल संचालित हो रहे है। इन सभी काे सीबीएसई से मान्यता मिल गई है। स्कूलाें काे सीबीएसई के सभी मानकाें काे पूरा करने के बाद ही मान्यता मिली है। आगामी सत्र के विद्यार्थी सीबीएसई बाेर्ड से पढ़ेंगे और परीक्षा देंगे।
-अजीत सिंह , जिला शिक्षा अधिकारी।