January 13, 2025

JCB कम्पनी ने ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिस को दिए 15 गार्ड

Faridabad/Alive News : जे.सी.बी. कम्पनी ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने मे मदद करने के मकसद से 15 गार्ड डी.सी.पी. ट्रैफिक को दिए और इनके साथ रिफ्लैक्टर जाकेट, टार्च व अन्य जरूरी समान मुहाईया कराया गया। ये गार्ड बल्लबगढ़ एरिया में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में पुलिस की मदद करेंगे।

इस मौके पर पुलिस आयुक्त डॉ. हनीफ कुरैशी, चन्द्रशेखर उपायुक्त फरीदाबाद, भूपेन्द्र सिहं पुलिस उपायुक्त, ट्रैफिक, पूरणचंद पंवार पुलिस उपायुक्त, यातायात, पार्थ गुप्ता एस.डी.एम.बल्लबगढ़ व जे.सी.बी.कम्पनी के अधिकारी मौजूद थे।

24-photo-16

इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने जे.सी.बी.कम्पनी द्वारा दिए गये गार्डो को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपनी डयुटी अच्छी तरह से करना और पब्लिक के साथ अच्छा व्यवहार करना।

पुलिस आयुक्त ने जे.सी.बी. कम्पनी के अधिकारियों का धन्यवाद किया। इस मौका पर चन्द्र शेखर उपायुक्त फरीदाबाद ने भी जे.सी.बी. के गार्डो को सम्बोधित करते हुये कहा कि अच्छी वर्दी पहनना और विनम्रता पूर्वक अपनी डयूटी करना है।