Faridabad/Alive News : युवक की पीट पीटकर हत्या करने वाले चार आरोपियों को संजय कॉलोनी चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पुलिस पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी और हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद करेगी।
पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकर के मुताबिक संजय कॉलोनी निवासी मृतक के पिता सदानंद ने थाना मुजेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि 14 मार्च को अंकित, कुलदीप, अवध, योगी व उनके साथियों ने मिलकर उसके बेटे सूरज की पीट पीट कर हत्या कर दी, उसके बाद उसके बेटे सूरज की मृत्यु हो गई। मुजेसर पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।
पुलिस चौकी संजय कॉलोनी ने मामले में कारवाई करते हुए अंकित निवासी संजय कॉलोनी, जोगी कुमार निवासी संजय कॉलोनी, अवध कुमार निवासी संजय कॉलोनी तथा कुलदीप कुमार निवासी संजय कॉलोनी को गिरफ्तार कर किया।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि चारों युवक एक साथ एक मकान में किराए पर रहते हैं तथा प्राइवेट नौकरी करते हैं। 14 मार्च को सभी अपने घर पर पार्टी कर रहे थे तभी घर के बाहर सूरज नाम के लड़के से उनका झगड़ा हो गया और उन्होंने सूरज की पिटाई कर दी, जिससे सूरज की मृत्यु हो गई।