April 19, 2025

नाबालिग लड़की से शादी में हुई दोस्ती और भगा ले गया, बिहार से गिरफ्तार

नाबालिग लड़की से शादी में हुई दोस्ती और भगा ले गया, बिहार से गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: नाबालिग लड़की से शादी में दोस्ती की और फिर बिहार भगा ले गया, पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी की पुलिस ने लड़की की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की और बिहार से गिरफ्तार किया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विशाल कुमार गोल भट्टा रेलवे स्टेशन भडहीया जिला लक्खीसराय बिहार का रहने वाला है। जिसको पुलिस ने अपने सूत्रों से मिली सूचना के आधार व तकनीकी सहायता से रेलवे स्टेशन लक्खीसराय बिहार के पास से गिरफ्तार किया है। नाबालिग लडकी को लक्खीसराय बिहार से तलाश किया गया है।

उन्होने आगे बताया कि नाबालिग लडकी के परिजनों ने पुलिस चौकी सैनिक कालोनी में एक शिकायत दी जिसमें बताया कि लडकी घर से निकल गई थी, जिसको किसी ने छुपा लिया। जिस पर थाना डबुआ में मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि लडकी उसके गांव में एक शादी में आई थी। इस दौरान उसकी जान-पहचान लड़की से हो गई। जिसको उसने फोन कर बुलाया था और लडकी को अपने साथ अपने गांव बिहार ले गया।