March 13, 2025

क्रेडिट कार्ड कि लिमिट बढाने के नाम पर ठगी के मामले में साइबर थाना सेन्ट्रल ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम का झांसा देकर धोखा-धड़ी करने के मामले में 2 आरोपीयों को किया गिरफ्तार।आरोपियों से 6 मोबाईल फोन व एक लैपटॉप बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बसेल्वा कॉलोनी के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने शिकायत में आरोप लगाया की 31 जनवरी को उसके फोन पर एक फोन आया। जिसने अपना परिचय एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड एसोसिएट के रुप में दिया। और कहा की क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के संबंध में कॉल की है। जिसने एक लिंक ( https://cardservice.online/ ) भेजकर, लिंक के माध्यम से डिटेल भराई और कहा की OTP आएगा किसी को शेयर नही करना। डिटेल भरने के उपरांत शिकायतकर्ता के साथ 47139.88 रुपए का फ्रॉड हो गया। जिसकी शिकायत पर साइबर थाना सेन्ट्रल में मामला दर्ज किया गया।

साइबर पुलिस ने मामले में निखिल सिंह निवासी उत्तम नगर नई दिल्ली व नितिन सिंह निवासी ओम विहार फेस-5 उत्तमनगर नई दिल्ली हाल सेक्टर- 7 द्वारका दिल्ली को पालम गांव दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि निखिल ने बीटेक कर रखी है जो वेबसाइट बनाने, कॉलिंग करने को ऑपरेट करने का काम करता है। वहीं आरोपी नितिन सिंह, निखिल का सहायक है, जिसने बीबीए कर रखी है। आरोपियो ने HDFC gateway online के माध्यम से पैसे निकाले थे। जिनसे 6 मोबाईल फोन व एक लैपटॉप बरामद किए है।

आरोपी पिछले 2 महीने से यह काम कर रहे थे। आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लिया।और पूछताछ में अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।