March 11, 2025

मतगणना केंद्र के अंदर कोई भी एजेंट नही ले जा सकेगा ये उपयोगी सामान, पढ़िए खबर में

  • जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना को लेकर सभी एआरओ और राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
  • आरओ देंगे मेयर और वार्ड पार्षद को सचिवालय में जीत सर्टिफिकेट

Faridabad/Alive News: जिला फरीदाबाद में बुधवार, 12 मार्च को नगर निगम चुनाव को लेकर मतगणना की जाएगी। मतगणना के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी की जा रही हैं और पूरी पारदर्शिता के साथ मतगणना प्रक्रिया संपन्न होगी। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने दी।

डीसी ने नगर निगम चुनाव के लिए नियुक्त आरओ व एआरओ सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतगणना की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक जानकारी साझा की। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने बैठक के दौरान मतगणना प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या विवाद से बचना था, साथ ही यह सुनिश्चित करना था कि सभी राजनीतिक दलों को समान अवसर मिले और चुनाव परिणामों में किसी भी प्रकार का हेरफेर न हो। उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव के वोटों की गिनती के लिए जिला में विभिन्न 7 स्थानों पर 9 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि पहले मेयर और उसके बाद निगम वार्ड पार्षद के लिए मतगणना की जाएगी। सभी मतगणना केंद्रों पर बूथ की संख्या अनुसार टेबल लगाई जाएंगी। मतगणना में हर राउंड के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। मेयर और वार्ड पार्षद की मतगणना पूरी होने के उपरान्त विजयी प्रत्याशियों को मेयर और वार्ड पार्षद के जीत सर्टिफिकेट जिला परिषद के सीईओ एवं आरओ सतबीर मान द्वारा लघु सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित कमरा नंबर 108 में दिए जाएंगे।

निर्धारित नियमों की करनी होगी पालना
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने सभी पार्टियों के एजेंट को निर्देश दिए कि वे मतगणना के दिन मतगणना केंद्रों के अन्दर मोबाइल, घड़ी, बैल्ट व पैन लेकर प्रवेश न करें। उन्होंने कहा कि हरियाणा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की अनुपालना प्रशासन की ओर से प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने काउंटिंग टीम को निर्देश दिए कि वे मतगणना के कार्य को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्ष तरीके से करना सुनिश्चित करें।

बैठक में सीईओ जिला परिषद एवं नगर निगम चुनाव के आरओ सतबीर मान, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, संयुत आयुक्त जयदीप कुमार, एसडीएम बडख़ल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, अतिरिक्त सीईओ एफएमडीए गौरी मिड्ढा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।